आधा होगा स्कूल बसों का किराया:, प्रमुख सचिव परिवहन ने जारी किया आदेश

# ## UP

(www.arya-tv.com) नए साल में योगी सरकार ने स्कूली बच्चों और अभिभावकों को तोहफा देने का ऐलान कर दिया है। ठंड की छुट्‌टी के बाद अब स्कूल बस का किराया लगभग आधा हो जाएगा। इस काम के लिए सरकार ने मेंटेनेंस चार्ज को आधार बनाया है। प्रमुख सचिव परिवहन ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।

किराये में कमी से बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम के बीच अभिभावकों के राहत की खबर है।
अब स्कूल संचालक बस किराये के नाम पर बच्चों से मनमाना किराया नहीं वसूल पाएंगे।इस संबंध में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश क्लास 1 से 12 तक के स्कूलों की पंजीकृत बसों पर लागू होगा।
 किराया मेंटेनेंस व्ययसे तय होगा
अब किराया मेंटेनेंस व्यय से तय किया जाएगा।साल 2020-21 के आधार पर 1648 रुपए तय किया गया है।यह खर्च 42 सीटर बसों में 5 जोड़ते हुए 47 के हिसाब से व्यय निर्धारित किया जाएगा। बच्चों से 5 KM से 10 KM तक शत प्रतिशत किराया लिया जाएगा। 10 KM से ज्यादा पर 25 फीसदी से ज्यादा लिया जाएगा। जिन स्कूलों की बसें एसी होंगी वो 25 फीसदी से ज्यादा किराया ले सकते हैं।हर साल जुलाई में इसका निर्धारण किया जाएगा।

यदि अनुरक्षण व्यय 2036 रुपए है तो

किमी वर्तमान किराया नया
0-5 2099 रुपए 1018
6 – 10 3420 रुपए 2036
10 किमी से ज्यदा 3760 रुपए 2543

(वर्तमान किराया लखनऊ के एक प्रतिष्ठित स्कूल का है, नया किराया आदेश लागू होने के बाद से लगेगा)

किराया कम करने काये होगा फॉर्मूला
परिवहन विभाग के अफसरों ने बताया कि किराया कम करने का फार्मूला तैयार कर लिया गया है। इसके लिए सरकार की ओर से स्कूल में मौजूदा मेनटेनेंस कॉस्ट, स्टाफ की सैलेरी, आदि पर खर्च में हुई बढ़ोतरी और गाड़ी पर खर्चे में हुई बढ़ोतरी को आधार बनाया गया है।

स्टाफ के वेतन आदि के मद में वृद्धि+वाहन के खर्च में हुई वृद्धि वर्तमान अनुरक्षण व्यय+ ____________________________________________________________ औसतन एक बस के विद्यार्थियों की संख्या