ओमिक्रॉन के बावजूद तय समय से ‘विक्रम वेधा’ का लखनऊ शेड्यूल पूरा

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)एक बार फिर लगातार बढ़ते कोविड केसेज ने कई फिल्‍मों की शूटिंग को प्रभावित कर दिया है। हालांकि, ‘विक्रम वेधा’ का लखनऊ शेड्यूल बेअसर रहा। प्‍लानिंग के लिहाज से इसकी शूटिंग लखनऊ में 18 से 20 दिसंबर तक पूरी करनी थी। मेकर्स ने मगर एक और हफ्ता लेते हुए वहां का शेड्यूल पूरा कर लिया। लखनऊ में इंस्‍पेक्‍टर विक्रम और उसकी पत्‍नी प्र‍िया के रिसेप्‍शन और रोमांटि‍क सीक्‍वेंस फिल्‍माए गए हैं। सैफ के लिए इस साल ‘बंटी और बबली 2’ के बाद यह दूसरा मौका है, जब उनका किरदार यूपी के बैकड्रॉप में सेट है।

 टेक्नीशियंस में घबराहट बढ़ रही
‘विक्रम वेधा’ के सेट पर मौजद सूत्रों ने बताया, “कोविड केसेज में इजाफ और नाईट कर्फ्यू की बंदिशों के चलते क्रू मेंबर्स में पैनिक का माहौल था। स्थानीय शूट संचालक भी मुंबई से वहां पहुंचे क्रू मेंबर्स के साथ अतिरिक्‍त सावधानी बरत रहे थे। ऐसे में मुंबई के टेक्नीशियंस में घबराहट बढ़ रही थी कि शूट अधूरा छोड़कर मुंबई वापसी की नौबत न आ जाए। ऐसे में वहां के सियासी अमले ने दखल दिया। उन्‍होंने स्‍थानीय और मुंबई की टीम से सावधानी बरतते हुए बेखौफ शूट करने को कहा। मेकर्स को तीन से चार दिन अतिरिक्‍त भी दिए। इस तरह लखनऊ का शेड्यूल मेकर्स ने कंप्‍लीट कर लिया।

यूरोपीय देशों में लॉकडाउन का संभावित खतरा
अब आगे फिल्‍म की न्‍यूयॉर्क में शूटिंग होनी है। उसको लेकर जरुर संदेह की स्‍थ‍िति खड़ी हुई है। वजह ओमिक्रॉन और अमरीकी व यूरोपीय देशों में लॉकडाउन का संभावित खतरा है। वहां के लोकेशनों पर ऋतिक रोशन के अहम एक्‍शन सीक्‍वेंसेज शूट होने हैं। ऐसे में टीम खतरा मोल नहीं लेना चाहती। प्रोडक्‍शन की टीम से कहा गया है कि वो न्‍यूयॉर्क की रिप्‍लेसमेंट गल्‍फ कंट्रीज में ढूंढें। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि जनवरी में ऋतिक शूट करने कहां जाते हैं।

 पहले शाहरुख-आमिर को हुआ था ऑफर
इस बीच डायरेक्‍टर पुष्‍कर-गायत्री के करीबियों ने एक और अहम जानकारी साझा की। उन्‍होंने बताया, “वेधा का रोल ऋतिक से पहले शाहरुख और आमिर को ऑफर हुए थे। दोनों ने अपनी वजह देकर इसे करने से इनकार किया। दोनों की एक वजह जरुर कॉमन थी। दोनों का कहना था कि रीमेक तब होनी चाहिए, जब मूल फिल्‍म को आए 6 से 8 साल हो जाएं।

रीमेक देर से की जाए

‘विक्रम वेधा’ साउथ में साल 2017 में आई थी। ऐसे में पहले शाहरुख ने रीमेक पर वेट करने को कहा। फिर आमिर का भी मन था कि रीमेक देर से की जाए। वो वैसे भी ऑलरेडी 17 साल पुरानी हॉलीवुड की ‘फॉरेस्‍ट गम्‍प’ की एडेप्‍टेशन कर रहें हैं। आमिर के साथ एक और वजह सामने आई। वह यह कि आमिर ‘विक्रम वेधा’ पर कंप्‍लीट क्रिएटि‍व कंट्रोल अपना चाहते थे। वह प्रोड्यूसर्स और डायरेक्‍टर को मंजूर नहीं हुआ। फाइनली वह रोल ऋतिक रोशन के खा‍ते में गया। ऋतिक लखनऊ की शेड्यूल में नहीं थे। उन्‍होंने उसकी बजाय अपने सीक्‍वेंसेज आबु धाबी में शूट किए हैं।