खतरों के खिलाड़ी-11 के विनर अर्जुन नए वैरिएंट से संक्रमित

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) खतरों के खिलाड़ी-11 के विनर अर्जुन बिजलानी कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हो गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट 6 दिन पहले आई थी। अब उन्होंने खुलासा किया है कि यह ओमिक्रॉन वैरिएंट वाला इन्फेक्शन है। अर्जुन ने कहा कि संक्रमण की शुरुआत में गले में सूजन और दर्द के साथ हुई। फिलहाल वे होम क्वॉरैंटाइन हैं।

बेटे अयान को गले लगाना मिस कर रहे अर्जुन
अर्जुन ने  कहा, “परिवार से दूर रहना कोई समस्या नहीं है, समस्या यह है कि मैं एक ही घर में अलग कमरे में हूं। मैं उन्हें गले नहीं लगा सकता, उनसे मिल नहीं सकता। कुछ भी नहीं कर सकता। मैं अपने बेटे अयान के करीब नहीं जा सकता। मैं उसे अपने कमरे से देखता हूं, लेकिन वह बहुत दूर है। यह छुट्टियों का मौसम है और हमारे बहुत सारी प्लानिंग्स थीं। लेकिन सब बेकार चला गया।”

यह नया वायरस घातक नहीं है
अर्जुन ने कहा, “मैं लोगों को बताना चाहूंगा कि यह नया वायरस घातक नहीं है, क्योंकि मैं इसे फील कर रहा हूं। मैं 2/3 दिनों में ठीक हो गया। मुझे नहीं लगता कि हमने इस वायरस की दूसरी लहर में अस्पताल में भर्ती होने की दर देखी है। मुझे नहीं लगता कि घबराने की कोई वजह है, लेकिन हां हम मामलों में इजाफा देख रहे हैं, क्योंकि संक्रमण की दर तेज है। यह पहले वाले वैरिएंट से 3-4 गुना तेज है। यही कारण है कि इतने सारे लोग एक साथ टेस्ट पॉजिटिव आ रहे हैं।”

मां डायबिटिक हैं और वे भी कोरोना पॉजिटिव हैं
अर्जुन की मां को भी कोरोना संक्रमण हुआ है। उन्होंने बताया- मेरी मां डायबिटिक हैं और वे भी कोरोना पॉजिटिव हैं। वो 70 साल की हैं। उन्हें एक दिन बुखार था और हम सभी उनके लिए परेशान थे। लेकिन वो अब ठीक हैं। उनका ऑक्सीजन लेवल भी ठीक है। शुगर लेवल की रोजाना निगरानी कर रहे हैं और यह भी सामान्य है। मैं आपको अपना पहला एक्सपीरियंस बता रहा हूं कि मेरी मां के बूढ़ी और डायबिटिक होने के बावजूद वे ठीक हो गईं, इसलिए मेरी सभी से रिक्वेस्ट है घबराएं नहीं, बल्कि सभी सावधानियों का ध्यान रखें।

 ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं
महाराष्ट्र में कोरोना और ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य सरकार ने स्थिति को देखते हुए खुली जगह या हॉल में लोगों की गैदरिंग को 50 तक सीमित कर दिया है। महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के 4,333 एक्टिव केस हैं। वहीं, ओमिक्रॉन के 450 केस दर्ज किए गए हैं। मुंबई में नए साल के जश्न पर रोक लगाई जा चुकी है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने नए साल के जश्न के दौरान संक्रमण के खतरे को देखते हुए पूरे शहर में 7 जनवरी तक धारा 144 लगा दी है। अब एक साथ 5 से ज्यादा लोगों के एक जगह मौजूद होने पर रोक रहेगी।