(www.arya-tv.com) पाकिस्तान की संसद में बुधवार को फौज को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए गए। विपक्ष के कई सांसदों ने सरकार से पूछा कि नेशनल डेटाबेस रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी में फौज के रिटायर्ड अफसरों को नौकरी क्यों दी जा रही है? सांसदों का कहना था कि मुल्क में पहले ही लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, इसके बावजूद रिटायर्ड आर्मी अफसरों को नौकरी क्यों दी जा रही है।
रिटायर्ड आर्मी अफसरों को ही चीफ बनाया
इमरान खान के सत्ता में आने के बाद मुल्क के तमाम बड़े विभागों में रिटायर्ड आर्मी अफसरों को ही चीफ बनाया गया है और इसका दबे-छिपे अंदाज में विरोध किया जाता रहा है। सेना की ताकत के चलते लोग या सांसद भी कुछ कहने से बचते हैं। हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कुछ महीने पहले यह मुद्दा उठाया था और अब विपक्षी सांसद सरकार और फौज दोनों को घेर रहे हैं। एक सांसद ने कहा- जब मुल्क में बेरोजगारी युवाओं की जान ले रही है तो हम युवाओं के बजाए फौज के रिटायर्ड अफसरों को लाखों रुपए महीने की नौकरी पर क्यों रख रहे हैं।