जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी:तीसरी लहर में ज्यादा खतरा उन्हें ;3.86 करोड़ को एक भी डोज नहीं

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)  यूपी चुनाव में कम ही दिन बचे हैं। 23.15 करोड़ आबादी में 12.47 करोड़ को सिंगल वैक्सीन लगीं हैं, जबकि 3.86 करोड़ लोगों को वैक्सीन की एक भी डोज नहीं मिली हैं। ऐसे लोगों को कोविड की थर्ड वेव में सबसे ज्यादा खतरा है। मेडिकल एक्सपर्ट के मुताबिक वैक्सीन की डबल डोज लेने वाले कुछ हद तक सुरक्षित माने जा सकते हैं।

कोविड संक्रमण के साथ ओमिक्रॉन के केस भी यूपी में बढ़ रहे हैं। अगर चुनाव टलते नहीं और थर्ड वेव भी आती है, तो हालात भयंकर हो सकते हैं। इन्हीं हालात को आने वाले खतरे का संकेत मानते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी चुनाव टालने का सुझाव दिया है।