(www.arya-tv.com)बॉलीवुड के दबंग खान भाईजान सलमान खान के चाहने वाले दुनियाभर में हैं, ऐसे ही उनके फैंस चार दोस्तों ने मिलकर मुंबई के बांद्रा इलाके में ‘भाईजान’ नाम से रेस्टोरेंट शुरु किया है। यह रेस्टोरेंट न होकर एक म्यूजियम है, जहां आप सलमान खान की पसंदीदा डिश खाने के साथ उनकी फिल्मोग्राफी देख सकते हैं। पूरा का पूरा रेस्टोरेंट उनके फेमस डायलॉग, उनकी पसंद की चीजें, पोस्टर से भरा हुआ है।खान के 56वें जन्मदिन पर आइए जानते हैं क्या खास है सलमान के फैंस के लिए इस रेस्टोरेंट में-
स्वागत नहीं करोगे आप हमारा
गेट से एंटर होते ही सलमान खान की फिल्म के फेमस डायलॉग से दीवारें सजी हुई हैं। स्वागत नहीं करोगे आप हमारा, दोस्ती की है निभानी पड़ेगी, एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो उसके बाद तो मैं खुद की भी नहीं सुनता, ‘दोस्ती का एक उसूल है मैडम नो सॉरी नो थैंक्यू’।
10 का नोट आकर्षण का केंद्र
सलमान खान की फिल्म का पोस्टर, रिलीज डेट और उसकी डेट के नंबर का 10 का नोट आकर्षण का केंद्र है। सलमान की अब तक की सभी फिल्मों के पोस्टर्स को अलग तरह से बनाया गया है, जिसमें 10 रुपये का नोट लगाया गया है और उस नोट पर वही नंबर है, जिस तारीख को फिल्म रिलीज हुई थी। सलमान की सभी फिल्मों के लुक को अलग इमेज बनाकर दीवार से लगाई गई है।
पूरी तरह सलमान के रंग में रंगा है
सलमान की तस्वीरों के साथ हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘हल्क’ के सुपर हीरो की तरह सलमान की पेंटिंग बनाई गई है। यानी कहने को ये एक रेस्टोरेंट है, मगर पूरी तरह सलमान के रंग में रंगा है।