अनूठी बस:यह रेलवे ट्रैक पर भी चलती है, सड़क पर100 KM तक रफ्तार

# ## Technology

(www.arya-tv.com)बस को आमतौर पर सड़कों पर चलते देखा जाता है। लेकिन जापान के कायो शहर में शनिवार को सड़क के साथ रेलवे ट्रैक पर भी चलने वाली बस सर्विस शुरू हुई है। इसे ड्यूल-मोड व्हीकल यानी DMV नाम दिया गया है।एक DMV में 21 यात्री बैठ सकते हैं। रेलवे ट्रैक पर DMV की स्पीड 60 किमी प्रति घंटा (37 मील) है। जबकि सड़कों पर स्पीड 100 किमी प्रति घंटा (करीब 62 मील) है।

ट्रैक पर ऊपर उठ जाते हैं रबर के टायर
रेलवे ट्रैक पर इस मिनीबस के आगे के टायर ट्रैक से ऊपर उठ जाते हैं। इसी तरह पीछे लगे लोहे के व्हील DMV को रेलवे लाइन पर आगे बढ़ाते हैं और टायर ऊपर की ओर उठ जाते हैंं।

DMV से काफी फायदा
DMV का संचालन एएसए कॉस्ट रेलवे कंपनी कर रही है। कंपनी के सीईओ का कहना है कि कायो जैसे शहरों में लोकल ट्रांसपोर्ट कंपनियां मुनाफे के लिए संघर्ष कर रही हैं, उन्हें DMV से काफी फायदा होगा।