(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश सरकार 6 जनवरी तक 23 हजार शिक्षक भर्तियां करने जा रही है। इसमें आरक्षित वर्ग के 6000 पद के साथ 17 हजार अतरिक्त भर्तियां की जाएगी। ऐसे में कुल 23 हजार पदों पर सरकार नौकरी देने की तैयारी कर रही है। ओबीसी- एसी वर्ग के अभ्यर्थी आरक्षण प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगा पिछले 188 दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। उनका आरोप था कि करीब 17 से 20 हजार पद जो आरक्षित वर्ग को मिलना था, उसमें गलत आरक्षण सिस्टम लागू किया गया था।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी गुरुवार को सीएम से मिले थे
अभ्यर्थियों पर 26 नवंबर, 4 और 5 दिसम्बर को पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी गुरुवार को सीएम से मिले थे। उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनको आश्वासन दिया था कि आरक्षण सिस्टम की कमियों को दूर किया जाएगा। सीएम के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश चन्द्र द्विवेदी ने भी अभ्यर्थियों से वार्ता की। उसके बाद यह आदेश जारी हुआ है।
आधे घंटे के अंदर आए दो फैसले
सोशल मीडिया पर आधे घंटे के अदंर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी के नाम से दो आदेश जारी हुए। इसमें पहले पत्र में बताया गया कि आरक्षित वर्ग की विसंगतयों को दूर की जाएगी भर्ती। उसमें लिखा गया कि 17 हजार नई भर्ती की जाएगी। उसके कुछ देर बाद ही एक दूसरा आदेश जारी हुआ। इसमें बताया गया कि आरक्षण की विसंगतियों के कारण प्रभावित 6 हजार पदों पर भर्ती होगी। इसके उपरांत करीब 17 हजार अतरिक्त पदों पर भर्ती होगी। इसको बाद में सतीश चन्द्र द्विवेदी ने ट्वीट कर स्पष्ट किया।