हर दूसरी लड़की की तरह मैंने भी कास्टिंग काउच झेला है, इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं शामिल

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)उर्फी जावेद अपने फैशन के लिए हमेंशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उर्फी ने इस्लाम के खिलाफ बयान देकर खबरों मे आईं थी। उसके बाद अब उन्होंने एक और बयान देकर सनसनी फैला दी है। उर्फी ने कहा कि इंडस्ट्री में मैं कास्टिंग काउच का शिकार हुई थी। इस लिस्ट में इंडस्ट्री के बड़े लोग शामिल हैं।

 खुद को लकी मानती हूं
एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि, ‘हर दूसरी लड़की की तरह मैंने भी कास्टिंग काउच झेला है। यह एक बार हुआ था जब मुझे किसी ने जबरदस्ती इसमें धकेला। लेकिन मैं उससे बचकर निकल आई और खुद को लकी मानती हूं। इंडस्ट्री में मर्द बहुत पावरफुल हैं। उनके पास आपको किसी भी वक्त रिजेक्ट करने का अधिकार है। मैं इंडस्ट्री के कुछ बड़े लोगों के जरिए कास्टिंग काउच का शिकार हुई थी। मैं किसी का भी नाम नहीं लेना चाहूंगी।’

प्रोड्यूसर ने जेल भेजने की धमकी दी
इससे पहले एक इंटरव्यू में उर्फी ने कहा था कि, मैं घर से भागकर मुंबई आ गई थीं और यहां मुझे खूब स्ट्रगल करना पड़ा। मेरे पास न तो पैसे थे और न ही सिर छिपाने को छत। तब मुझे एक प्रोड्यूसर ने एक वेब सीरीज का ऑफर दिया था। लेकिन जब मुझसे जबरदस्ती बोल्ड सीन करवाने लगा तो मेरे होश उड़ गए थे। जब मैं मना करने लगी तो प्रोड्यूसर ने जेल भेजने की धमकी दी थी।

मुझे ट्रोल करने वाले ज्यादातर लोग मुस्लिम
उर्फी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुस्लिम मर्द अपनी औरतों को हमेशा कंट्रोल में रखना चाहते हैं। इस वजह से ही वे इस्लाम में यकीन नहीं करतीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे ट्रोल करने वाले ज्यादातर लोग मुस्लिम ही होते हैं। ज्यादातर नफरत भरे कमेंट भी उन्हीं के होते हैं। उन्हें लगता है कि मैं इस्लाम की छवि खराब कर रही हूं। वे मुझसे नफरत करते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वे किसी धर्म को फॉलो नहीं करती हैं। उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि वे किससे प्यार करती हैं या भविष्य में किससे शादी करेंगी।