वेंगसरकर:पूर्व सिलेक्टर ने कहा- कप्तानों को बेवजह हटाना BCCI की पुरानी आदत

# ## Game

(www.arya-tv.com)  BCCI और विराट कोहली के बीच चल रहे कप्तानी विवाद में विराट को पूर्व सिलेक्टर दिलीप वेंगसरकर का साथ मिला है। दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तानों को बेवजह हटा देना तो BCCI की पुरानी आदत रही है। प्रदर्शन को देखते हुए विराट बेहतर विदाई के हकदार थे।

गांगुली के बोलने का कोई मतलब नहीं

 वेंगसकर ने कहा, “चयन समिति की ओर से गांगुली के बोलने का कोई मतलब नहीं था। गांगुली BCCI के अध्यक्ष हैं। भारतीय टीम में चयन और कप्तानी के विवाद पर चीफ सिलेक्टर को सामने आकर बयान देना चाहिए।”

दिलीप वेंगसकर का निकनेम कर्नल है। 1975 में ईरानी ट्रॉफी में शेष भारत के खिलाफ मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने शतक जड़ा था। उसके बाद ही एक स्थानीय पत्रकार ने उन्हें यह नाम दिया था। वेंगसरकर ने नागपुर में बिशन सिंह बेदी और प्रसन्ना की गेंदों पर खूब अच्छी बल्लेबाजी की थी।

एक बेहतर विदाई के हकदार थे विराट

 वेंगसरकर ने कई मुद्दों पर खुलकर दादा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘गांगुली ने पूरे मामले पर अपनी राय रखी। इसी कारण विराट भी अपनी बात स्पष्ट करना चाहते थे। मेरा मानना है कि ये चयन समिति के अध्यक्ष और कप्तान के बीच का मामला था। चयन समिति द्वारा एक कप्तान को चुना या हटाया जाता है, ये गांगुली के अधिकार क्षेत्र में नहीं है।​​​​​​

विराट ने भारतीय क्रिकेट और अपने देश के लिए अहम योगदान दिया है और वो एक बेहतर विदाई के हकदार थे। भारतीय कप्तानों को बेवजह हटाना बोर्ड की पुरानी परंपरा है। इसको बदलने की जरूरत है।’

बोर्ड ने उन्हें टी-20 की कप्तानी छोड़ने से रोका था

विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाए जाने पर विवाद अभी थमा नहीं है। साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले टेस्ट टीम के कप्तान विराट ने कहा था कि वे वनडे में भी कप्तानी करना चाहते थे, लेकिन बोर्ड ने उन्हें टेस्ट टीम के चयन से महज डेढ़ घंटे पहले वनडे की कप्तानी से हटाए जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि टी-20 की कप्तानी छोड़ने के उनके फैसले से बोर्ड को कोई परेशानी नहीं थी। जबकि इस बयान से पहले गांगुली ने कहा था कि बोर्ड ने उन्हें टी-20 की कप्तानी छोड़ने से रोका था।

इस समय टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। टेस्ट में कोहली टीम के कप्तान हैं। 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। जिस तरह के फोटो और वीडियो अफ्रीकी सीरीज से सामने आ रहे हैं। उससे ये लग रहा है कि टीम में अभी सब ठीक चल रहा है। इस मुद्दे पर आगे क्या होगा, ये तो वक्त ही बताएगा।