(www.arya-tv.com) पॉपुलर इंटरनेशनल रैपर डैरेल कैल्डवेल उर्फ ड्रेको द रूलर की 18 दिसंबर को चाकू मारकर हत्या कर दी गई। 28 साल के ड्रेको कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन एलए’ म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करके जब बैक स्टेज गए तो वहां उनका झगड़ा हो गया था। ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।
इस घटना के बाद आयोजकों ने कार्यक्रम रद्द कर दिया
इस हमले में उनकी मौत हो गई थी। रैपर के ‘पब्लिसिस्ट’ स्कॉट जॉसन ने रविवार को ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘रोलिंग स्टोन’ से कैल्डवेल की मौत की पुष्टि की थी। इस कार्यक्रम में स्नूप डॉग, 50 सेंट और आईस क्यूब भी परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन इस घटना के बाद आयोजकों ने कार्यक्रम रद्द कर दिया था। लॉस एंजेलिस पुलिस के अधिकारी ने बताया था कि रविवार को इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है। रैपर स्नूप डॉग ने द रूलर के निधन पर शोक व्यक्त किया था। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।