- खेलो के महोत्सव में कई विश्व कीर्तिमान का गवाह बना लखनऊ
(www.arya-tv.com)लखनऊ। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत उप्र की राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आज आजादी के अमृत महोत्सव वंदेमातरम योग एवं खेल कौशल प्रदर्शन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 75 राष्ट्र रक्षकों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त के प्रान्त प्रचारक कौशल सहित मंच पर उपस्थित राष्ट्र रक्षक विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
क्रीडा भारती अवध प्रान्त के अध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद अवनीश सिंह और अमृत महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक प्रशान्त भाटिया ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया।
- आजादी मांगने से नहीं मिली योगी आदित्यनाथ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को आजादी मांगने से नहीं बल्कि संघर्ष व बलिदानों के कारण मिली है। आजादी का अमृत महोत्सव देश की आजादी के उन संकल्पों और उन क्रांतिकारियों से जुड़ने का अवसर है जिनके बलिदान के कारण देश को स्वाधीनता मिली है। यह अमृत काल हमारे लिए प्रेरणा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व स्वतंत्र भारत में देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे वीर शहीदों के त्याग और बलिदान की। यह संकल्प है आगे बढ़ने का, यह अवसर है आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने का।मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में अलग-अलग समय में आजादी का आन्दोलन चलता रहा, लेकिन सामूहिक प्रयास वर्ष 1857 के प्रथम स्वातन्त्र्य समर में देखने को मिला था। प्रथम स्वातंत्रय समर का केन्द्र बिन्दु उत्तर प्रदेश बना था। आयोजन लखनऊ को देश की आजादी के अमृत महोत्सव से जोड़ रहा है।उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लंबे संघर्ष की कीमत को हमारी वर्तमान व भावी पीढ़ी समझ सके, इसे ध्यान में रखते हुए आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम देशभर में शुरू किया।
- मानव श्रृंखला के माध्यम से अखण्ड भारत के मानचित्र का प्रदर्शन
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के प्रांगण में विभिन्न स्कूलों के 75 हजार छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला के माध्यम से अखंड भारत का मानचित्र बनाया। लखनऊ के लिए यह इतिहास में प्रथम अवसर है जब एक साथ इतने बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर सामूहिक रूप से वंदेमातरम का गायन किया।
- मुख्यमंत्री ने इन्हें किया सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा. प्रहलाद प्रसाद प्रजापति,परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के पिता गोपीचंद पाण्डेय और शहीद सुनील जंग की माता बीना जैन को सम्मानित किया। इसी प्रकार अलावा कारगिल युद्ध में शहीद केवला नन्द द्विवेदी की पत्नी कमला देवी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा वीर चक्र व विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित ब्रिगेडियर नवीन सिंह,वीर चक्र से सम्मानित मेजर धीरेन्र्द नाथ सिंह, शौर्य चक्र से सम्मानित कैप्टन चंचल सिंह , वीर चक्र से सम्मानित कर्नल रधुनाथ प्रताप सिंह और वीर चक्र से सम्मानित कैप्टन शत्रुध्न सिंह को सम्मानित किया गया।
अमृत महोत्सव आयोजन समिति की ओर से आयोजक प्रशांत भाटिया ने अतिथियों का स्वागत किया तो क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने सफल कार्यक्रम पर बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने मंच के बगल में विराजमान 75 राष्ट्र रक्षक पूर्व सैनिकों को माला और अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया।
इस दौरान अमृत महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक प्रशांत भाटिया ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की के मार्गदर्शन में प्रांत प्रचारक आदरणीय कौशल जी की योजना के तहत आजादी के 75वें वर्ष में लखनऊ के 75 विद्यालयों से 75 हज़ार छात्रों द्वारा अखण्ड भारत का मानचित्र बना विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के पीछे की सोच यह थी कि विद्यार्थी, हमारी आने वाली पीढ़ी, जोकि नव भारत के कर्ताधर्ता है उनकी सहभागिता से उन्हें यह प्रेरणा मिल सके कि हमारा भारत कैसा था और हमे आगे भविष्य में कैसा भारत का निर्माण करना है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने इन छात्रों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए मार्गदर्शन किया है, निश्चित रूप से यह छात्र भविष्य में अखण्ड भारत के सपने को साकार करेंगे।
कार्यक्रम में ईशा मीशा रतन ने कथक , ज्ञानेंद्र दत्त बाजपाई के शिष्यों ने भारत नाट्यम हर्षिता ने फोक तो तनिष्क बंसल ने देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देकर मन मोह लिया।
खेल कूद प्रदर्शन में *कल्लरी पायट्टू*, एक प्राचीन भारतीय शौर्यकला (मार्सल आर्ट) जो कि प्राचीन काल मे भिछुओं और प्रवासी छात्रों द्वारा विश्व के अनेकानेक देशों में पहुँचाई गई, और उन देशों में कुंगफू, कराटे, जुडो जैसी मार्शल आर्ट्स के रूप में विकशित हुई, इस कारण कल्लरी पायट्टू को सभी मार्शल आर्ट्स की जननी कहा जाता हैं (इसमे योग आयुर्वेद ,नृत्य आदि कई विधाओ का समावेश है) का जानदार प्रदर्शन छात्रों द्वारा किया गया। भारत की इस विस्मृत गौरव शाली परम्परा को देखकर सभी गौरवान्वित हों गए।
इस अवसर पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक सुरेश तिवारी,विधायक नीरज बोरा, एस्सार ग्रुप के पवन सिंह चौहान, प्रबंध निदेशक सेंट जोसेफ ग्रुप आफ कालेज अनिल अग्रवाल, सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ के विभाग प्रचारक संजय, विभाग कार्यवाह अमितेश, सह विभाग कार्यवाह बृजेश, लखनऊ दक्षिण के जिला प्रचारक वैभव, दक्षिण के भाग कार्यवाह धीरेन्द्र सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन प्रशान्त भाटिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन स्क्वाइडन लीडर राखी अग्रवाल और प्रेमकांत तिवारी ने किया।