(www.arya-tv.com)एक्ट्रेस कंगना रनोट बुधवार को मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुईं। कंगना को अपने उस पोस्ट को लेकर यहां उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में पुलिस के समक्ष पेश होना था, जिसमें उन्होंने किसानों के आंदोलन को कथित रूप से एक अलगाववादी समूह से जोड़ा था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक सिख संगठन की शिकायत के बाद पिछले महीने खार पुलिस थाने में कंगना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कंगना फिलहाल UP में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना ने मुंबई पुलिस से थोड़ा और समय मांगा है। पिछली सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें 22 दिसंबर को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने का आदेश दिया था।
