भारतीय वायु सेना ने तैनात किया पंजाब सेक्टर में S-400 एयर डिफेंस मिसाइस सिस्टम

National

(www.arya-tv.com) रूस में निर्मित ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को भारतीय वायु सेना ने पंजाब सेक्टर में तैनात कर दिया है। S-400 की पहली खेप इसी माह में भारत को प्राप्त हुई है। सूत्रों के मुताबिक, पंजाब सेक्टर में पहली खेप की तैनाती की जा रही है। यह पाकिस्तान और चीन दोनों के हवाई हमलों से देश को बचाने में सक्षम है।

रूसी राष्ट्रपति ने जल्द सप्लाई का दिया भरोसा
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के हाल में हुए भारत दौरे के दौरान इसकी सप्लाई जल्द करने का भरोसा दिया गया था। अगले साल इसकी दूसरी खेप भी मिलने की संभावना है। इस तरह की कुल 5 यूनिट भारत को मिलनी है। चीन और पाकिस्तान के खतरे को देखते हुए भारत को एस-400 की बहुत जरूरत थी। हालांकि अमेरिका इस सौदे का शुरुआत से विरोध कर रहा है।

यह सिस्टम पंजाब सेक्टर में तैनात किया गया है। यहां से यह पाकिस्तान और चीन दोनों के खतरों से निपट सकता है। अक्टूबर 2018 में रूस और भारत ने S-400 की सप्लाई को लेकर डील की थी।रूस के एलमाज सेंट्रल डिजाइन ब्यूरो द्वारा बनाया गया यह सिस्टम 400 किलोमीटर की रेंज में दुश्मन की मिसाइल, ड्रोन और एयरक्राफ्ट पर हवा में ही हमला कर सकता है।

दुनिया के बेहद आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम में इसकी गिनती होती है। भारत और रूस के बीच S-400 की 5 यूनिट के लिए 2018 में करीब 40 हजार करोड़ रुपये की डील हुई थी। भारतीय वायु सेना के अधिकारियों व जवानों को इसके लिए रूस में प्रशिक्षित किया गया है।

यह रूसी मिसाइल सिस्‍टम एक साथ 36 टारगेट पर निशाना लगा सकता है। इसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है। यह सिस्टम रूस द्वारा विकसित S-200 मिसाइलों और S-300 मिसाइलों का चौथा और ज्यादा मारक वाला वर्जन है।