(www.arya-tv.com)दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर ‘गहराइयां’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी दीपिका ने खुद फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर दी है। टीजर में यह भी बताया गया है कि शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 25 जनवरी 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
मेरे दिल का एक टुकड़ा: दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने फिल्म का टीजर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “मेरे दिल का एक टुकड़ा।” सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी फिल्म का टीजर शेयर कर इमोशनल नोट लिखा है। उन्होंने लिखा, “कहते हैं कि आप जिस चीज से प्यार करते हैं, उसमें आप खुद के टुकड़े छोड़ देते हैं। शायद तुम मेरा दिल यहां पाओगे। ‘गहराइयां’ का वर्ल्ड प्रीमियर 25 जनवरी को होगा।
कॉम्प्लेक्स मॉडर्न रिलेशनशिप्स की गहराई दिखाएगी फिल्म
मेकर्स ने टीजर के साथ ही रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी की है। इस रोमांटिक नोयर ड्रामा फिल्म में दीपिका-सिद्धांत के अलावा अनन्या पांडे, धैर्य करवा, रजत कपूर और नसीरुद्दीन शाह भी लीड रोल में नजर आएंगे। ‘गहराइयां’ की कहानी एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जो कॉम्प्लेक्स मॉडर्न रिलेशनशिप्स की गहराई, एडल्टिंग, लेटिंग गो और किसी के ‘लाइफ पाथ’ पर कंट्रोल करना इन सब बातों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म को करन जौहर ने को-प्रोड्यूस किया है।
दीपिका ने फिल्म के सेट की कुछ फोटोज कीं शेयर
एक दिन पहले रविवार को दीपिका ने फिल्म के सेट की कुछ फोटोज शेयर कर लिखा था, “हां… थोड़ा लेट हो गया है। लेकिन जैसा कि कहा जाता है… कभी-कभी, आप किसी चीज का जितना अधिक इंतजार करते हैं, उसके आने पर आप उसकी उतनी ही अधिक सराहना करते हैं। उम्मीद है, यहां भी यही सच है। मुझे उस अवसर का हिस्सा बनने का मौका मिला, जो मुझे लगता है कि वास्तव में जादुई था। और मेरे दिल में प्यार और अत्यधिक कृतज्ञता के साथ मैं आप सभी के साथ अपने प्यार के लेबर को शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती … कल घोषणा के लिए बने रहें।”