बागपत में प्रधान पद उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, सुरक्षा के जानिए क्या है इंतजाम

Meerut Zone

बागपत (www.arya-tv.com) बागपत ब्लाक क्षेत्र के खेड़ा इस्लामपुर गांव में ग्राम प्रधान पद के लिए सोमवार की सुबह से उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मतदान केंद्र पर पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव ने प्राइमरी स्कूल में हो रहे चुनाव में प्रधान पद के उम्मीदवार के लिए रीना, संदीप और नीरज चुनाव मैदान में है।

तीन उम्‍मीदवारों का होगा फैसला

खेड़ा इस्लामपुर गांव में 35 सौ से ज्यादा मतदाता तीनों के उम्मीदवार के भाग्य का फैसला करेंगे। उप निदेशक कृषि और निर्वाचन अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि गांव में शांति के साथ लोग उपचुनाव के लिए वोट डाल रहे हैं। यहां पर मतदान शाम तक चलेगा।

प्रधान की सड़क हादसे में हो गई थी मौत

खेड़ा इस्लामपुर गांव के प्रधान जगमेल की कई माह पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद ग्राम पंचायत चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद 12 दिसंबर को तीन प्रत्याशियों ने प्रधान पद पर दावेदारी जताते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया था। चुनाव के लिए उप कृषि निदेशक प्रशांत कुमार को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

पहचान पत्र देखने के बाद दिया जा रहा प्रवेश

पहचान पत्र देखने के बाद मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश करने दिया जा रहा है। मतदान केंद्र के बाहर और अंदर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस तैनात है ताकि किसी तरह का हंगामा न हो सके।