(www.arya-tv.com) अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि कौन सी कार खरीदें तो ये खबर आपके लिए ही है। भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल सीएनजी के अलावा अब लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें भी उपलब्ध हैं जो दमदार फीचर से लैस हैं। आइए जानें इनकी कीमत और रेंज।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है। कार खरीदने वाले लोगों के लिए इलेक्ट्रिक कार एक बेस्ट ऑप्शन के रूप में है, लेकिन इसे खरीदने से पहले हमारे मन में कई सवाल उठते हैं कि कौन सी इलेक्ट्रिक कार खरीदें, जो दमदार फीचर से लैस हों। आइए जानते हैं भारत में उपलब्ध बेस्ट-3 लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों के फीचर, दाम और उनके ड्राइविंग रेंज के बारे में।
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक
फीचर- हुंडई कोना इलेक्ट्रिक बहुत ही शानदार ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है। इसको सामान्य चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जर से यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 57 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ये हैं देश की सबसे सस्ती Electric Car; जानें कीमत
- ड्राइविंग रेंज- 452 किलोमीटर
- कीमत- 23.79 लाख
ऑडी ई-ट्रोन एसयूवी
फीचर- लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी में ऑडी की ई-ट्रोन (Audi e-tron) सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। इसकी टॉप स्पीड 210 km/h है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए हैं। इसका मोटर 355 bhp की मैक्सिमम पावर और 561 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह पावर आउटपुट 402 bhp और 664 Nm तक जाता है। यह मॉडल केवल 5.7 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। कंपनी का दावा है कि 95 kWh की बैटरी पैक से एक बार फुल चार्ज करने पर यह 484 किलोमीटर का रेंज देता है। यह रेगुलर चार्जर की मदद से साढ़े आठ घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
- ड्राइविंग रेंज- 484 किलोमीटर
- कीमत- 99.99 लाख
मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी
फीचर- Mercedes Benz EQC आपको एक बार फुल चार्ज के बाद 370 से 414 किलोमीटर तक का सफर करा सकती है। इसमें ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम के लिए जरूरी कई कैमरे, रडार और सेंसर दिए गए हैं। BMW iX दो वेरिएंट्स- xDrive 40 और xDrive 50 में हैं। iX xDrive 40 वैरिएंट में 71 kWh बैटरी पैक मिलता है। यह बैटरी पैक सिंगल चार्ज (WLTP साइकिल) पर अधिकतम 414 किमी की रेंज देता है। डुअल मोटर्स का आउटपुट 322 BHP और 630 Nm है, जबकि xDrive 50 वैरिएंट में 105।2 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 611 किमी की अधिकतम रेंज देता है। यह वैरिएंट 516 BHP का पावर और 765 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।
अब अपनी पर्सनल कार को Zoomcar में कर सकते हैं शेयर
- ड्राइविंग रेंज- 370 से 414 किलोमीटर
- कीमत- 1.06 करोड़ (1,06,83,457
ये हैं भारत की टॉप-3 लग्जरी इलेक्ट्रॉनिक कारें, जो दमदार फीचर से लैस हैं और इनकी ड्राइविंग रेंज सबसे अच्छी है। इन गाड़ियों में सफर करके आपको काफी अच्छा महसूस होगा, क्योंकि इनमें कई एडवांस फीचर दिए गए हैं।