कानपुर की कचहरी में सौ साल के इतिहास में पहली हत्या

Kanpur Zone

कानपुर (www.arya-tv.com) बार एसोसिएयशन चुनाव में दो गुटों के बीच विवाद कोई नई बात नहीं है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब चुनाव में जीत हार के लिए हुए विवाद में हत्या हो गई। इससे पहले भी चुनाव के समय कई बार मतपेटियों को लूटा गया, फायरिंग और बम तक चलाए गए लेकिन हत्या जैसी घटना नहीं हुई थी।

बार एसोसिएशन चुनाव में शुक्रवार को शताब्दी प्रवेश द्वार पर वकील गौतम दत्त की गोली लगने से मौत हो गई। जानकार बताते हैं कि दोनों गुट आमने सामने थे। गोली चलाने वाले ने चुनाव की रंजिश में सीधे फायर कर दिया, जिससे गौतम के पेट में गोली लग गई।

मामले में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह यादव कहते हैं कि बार एसोसिएशन के सौ साल के इतिहास में ऐसी घटना कभी नहीं हुई। जरूरत है कि अराजक तत्वों पर सख्ती बरती जाए। चुनाव के दौरान ऐसे लोगों पर एल्डर्स कमेटी को प्रतिबंधित करना चाहिए। अपराधी मानसिकता के व्यक्ति अधिवक्ता नहीं हो सकते हैं इसलिए ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाना चाहिए।

एक नजर में जानिए घटनाक्रम

-8:30 बजे सुबह एल्डर्स कमेटी के सदस्य पहुंचे तो प्रत्याशियों ने हंगामा किया

-9:15 बजे एल्डर्स कमेटी ने मतदान टालने का सुझाव दिया तो प्रत्याशी शांत हुए

-11:25 बजे तक टूटे सीसीटीवी कैमरे बदले गए और बैरीकेडिंग सही की गई

-11:30 बजे मतदान शुरू हुआ

-12:00 बजे प्रत्याशी व समर्थक अंदर पहुंचे, हंगामा शुरू

-1:30 बजे बूथ नंबर 12 में जबरिया मतदान कराने की शिकायत

-3:45 तक सभी बूथों पर भीड़ बढ़ी, हंगामा जारी रहा

-4:00 बजे एल्डर्स कमेटी पहुंची, बूथों पर समर्थक वोट डलवाते मिले

-4:30 बजे एल्डर्स कमेटी ने मतदान रोकने की घोषणा की

-4:45 बजे प्रत्याशी समर्थक बार एसोसिएशन पहुंचे, तोडफ़ोड़ हंगामा किया

-5:30 बजे दबाव बढ़ा तो मतदान निरस्त की घोषणा हुई

-6:15 बजे शताब्दी प्रवेश द्वार के पास दो गुट भिड़े, एक वकील की गोली लगने से मौत