इंडिया की फाइनलिस्ट मनसा वाराणसी समेत 17 कंटेस्टेंट कोरोना पॉजिटिव

# ## International

(www.arya-tv.com)मिस वर्ल्ड 2021 का फाइनल कोरोना के चलते अस्थाई तौर पर टाल दिया गया है। भारत की फाइनलिस्ट मनसा वाराणसी और 16 अन्य प्रतिभागियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आयोजकों ने यह फैसला लिया है। फाइनल शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही इसे टालने का ऐलान किया गया।

 90 दिन में री-शेड्यूल किया जाएगा
आयोजकों की तरफ से भेजे गए ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है कि मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता के फाइनल का ग्लोबल ब्रॉडकास्ट प्रतिभागियों, क्रू और दर्शकों की सेहत और सुरक्षा को देखते हुए टाल दिया गया है। प्यूर्टोरिको के कोलेजियम जोस मिग्युएल में होने वाले इस फाइनल को अगले 90 दिन में री-शेड्यूल किया जाएगा। प्रतिभागियों, प्रोडक्शन टीम और दर्शकों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध कर दिए गए हैं। सभी संक्रमितों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है और उनकी जांच की जा रही है।