किसी पर उंगली उठाना ठीक नहीं : कपिल देव

# ## Game

(www.arya-tv.com) पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा कि अभी जिस तरह से बीसीसीआई अध्यक्ष और मौजूदा टेस्ट कप्तान एक दूसरे को ग़लत ठहरा रहे हैं, ये सही नहीं है। बल्कि उनका फ़ोकस इन चीज़ों के बजाय दक्षिण अफ्ऱीका के अहम दौरे पर होना चाहिए था।

कपिल ने कहा, मैं इतना कहना चाहता हूं कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली बोर्ड अध्यक्ष हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारतीय टेस्ट कप्तान होना भी बड़ी बात है। लेकिन सार्वजनिक तौर पर एक दूसरे को इस तरह से ग़लत ठहराना भी सही नहीं, फिर चाहें वह सौरव गांगुली हों या विराट कोहली।

उल्लेखनीय है कि विराट के टी20 अंतर्राष्ट्रीय से कप्तानी छोडऩे के अगले ही दिन गांगुली ने कहा था कि बीसीसीआई ने उनसे अपने फ़ैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा था। जबकि दक्षिण अफ्ऱीका जाने से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्ऱेंस में विराट ने इस बात से इंकार किया कि उन्हें किसी ने दोबारा विचार करने के लिए कहा था।