लखनऊ विश्वविद्यालय में तीन जनवरी से एमबीए और 10 से बीवीए की सेमेस्टर परीक्षाएं होंगी शुरू

# ## Lucknow

लखनऊ (www.arya-tv.com) लखनऊ विश्वविद्यालय ने पुराने परिसर में स्थित मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए सीबीसीएस), तीसरे, बैचलर आफ विजुअल आर्ट (बीवीए) तीसरे, पांचवे, मास्टर आफ विजुअल आर्ट (एमवीए) तीसरे सेमेस्टर और मास्टर आफ परफार्मिंग आर्ट (एमपीए) तीसरे सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया।

एमबीए की परीक्षाएं तीन से 13 जनवरी, एमपीए की लिखित परीक्षाएं चार जनवरी, बीवीए की परीक्षाएं 10 जनवरी और एमवीए की परीक्षाएं 11 जनवरी से होंगी। इसका विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ पर अपलोड कर दिया गया है। छात्र-छात्राओं को वेबसाइट के माध्यम से शेड्यूल देखकर परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी गई है।

ये है परीक्षा कार्यक्रमः एमबीए तीसरा सेमेस्टर (सीबीसीएस) : तीन जनवरी-एमबीए इनोवेशन एंड इंटरप्रिन्योरशिप, पांच जनवरी-एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स, छह जनवरी-इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्प्यूनिकेशन, फाइनेंशियल सिस्टम एंड इंस्टीट्यूशंस, आर्गेनाइजेशनल चेंज एंड डेवलपमेंट, एक्सपोर्ट इम्पोर्ट प्रोसीजर एंड डाक्यूमेंटेशन, सात जनवरी-एमबीए प्रोडक्ट एंड ब्रांड मैनेजमेंट, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस सर्विसेज, इंडस्ट्रियल एंड मैनेजिरियल सायकोलोजी, आठ जनवरी-एमबीए कंज्यूमर बिहैव्यियर, सिक्यूरिटी एनालिसिस एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, टैलेंट मैनेजमेंट, 10 जनवरी-एमबीए कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट, वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट, इंडस्ट्रियल रिलेशन एंड डिस्प्यूट सेटेलमेंट, इमर्जिंग एकोन ओमिक्स एंड मार्केट्स, 11 जनवरी-डिजिटल मार्केटिंग, कारपोरेट टैक्स प्लानिंग, परफार्मेंस मैनेजमेंट एंड एचआर आडिट, इंटरनेशनल मार्केटिंग, 12-13 जनवरी-एमबीए समर इंटर्नशिप प्रोजेक्ट प्रजेंटेशन(वायवा, सुबह 10 बजे से)

बीवीए फाइन आर्ट तीसरा सेमेस्टर : 10 जनवरी-फंडामेंटल्स आफ आर्ट एंड क्रिटिसिज्म आफ मास्टर पीसेज, 12 जनवरी-हिस्ट्री आफ आर्ट

बीवीए सीए तीसरा सेमेस्टर : 10 जनवरी-एडवरटाइजिंग थ्योरी, 12 जनवरी-हिस्ट्री आफ आर्ट

बीवीए स्कल्पचर तीसरा सेमेस्टर : 10 जनवरी- फंडामेंटल्स आफ आर्ट एंड क्रिटिसिज्म आफ मास्टर पीसेज, 12 जनवरी-हिस्ट्री आफ आर्ट

बीएफए टैक्सटाइल डिजाइन तीसरा सेमेस्टर-10 जनवरी-टेक्निकल थ्योरी, 12 जनवरी-हिस्ट्री आफ विजुअल आर्ट एंड डिजाइन।

बीवीए फाइन आर्ट पांचवा सेमेस्टर-10 जनवरी- फंडामेंटल्स आफ आर्ट एंड क्रिटिसिज्म आफ मास्टर पीसेज, 12 जनवरी-हिस्ट्री आफ आर्ट

बीवीए (सीए) पांचवा सेमेस्टर-10 जनवरी एडवरटाइजिंग थ्योरी, 12 जनवरी-हिस्ट्री आफ आर्ट

बीवीए स्कल्पचर पांचवा सेमेस्टर-10 जनवरी- फंडामेंटल्स आफ आर्ट एंड क्रिटिसिज्म आफ मास्टर पीसेज, 12 जनवरी-हिस्ट्री आफ आर्ट

बीएफए टेक्सटाइल डिजाइन पांचवा सेमेस्टर: 10 जनवरी-टेक्निकल थ्योरी, 12 जनवरी-हिस्ट्री आफ विजुअल आर्ट एंड डिजाइन

बीवीए फाइन आर्ट सातवां सेमेस्टर : 11 जनवरी – फंडामेंटल्स आफ आर्ट एंड क्रिटिसिज्म आफ मास्टर पीसेज, 12 जनवरी-हिस्ट्री आफ आर्ट

बीवीए (सीए) सातवां सेमेस्टर : 11 जनवरी-एडवरटाइजिंग थ्योरी, 13 जनवरी-हिस्ट्री आफ आर्ट

बीवीए स्कल्पचर सातवां सेमेस्टर : 11 जनवरी फंडामेंटल्स आफ आर्ट एंड क्रिटिसिज्म आफ मास्टर पीसेज, 13 जनवरी-हिस्ट्री आफ आर्ट