भातखंडे संस्थान बना राज्य संस्कृति विश्वविद्यालय;कार्यक्षेत्र संपूर्ण उत्तर प्रदेश

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)योगी कैबिनेट में बुधवार देर शाम कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है। इनमें लखनऊ के भातखंडे संस्थान को अब राज्य संस्कृति विश्वविद्यालय का दर्जा देने के साथ ही राज्य कर्मचारी व पेंशनरों का डीए – डीआर को भी 3 फीसद बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही रेरा द्वारा जारी की गई आरसी वसूली के लिए ई-नीलामी को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता नियमावली, 2021 को मंजूरी दे दी गई है।

भातखंडे बना राज्य संस्कृति विश्वविद्यालय

योगी कैबिनेट द्वारा भातखंडे को राज्य संस्कृति विश्वविद्यालय बनाने की मंजूरी के बाद से यहां परसंस्कृत, संस्कृति के साथ लोक कलाओं, लोक नृत्य पर शोध और पाठ्यक्रम संचालित हो सकेंगे। यूपी संस्कृति विभाग की माने तो भातखंडे संगीत संस्थान अभी तक सम विश्वविद्यालय था। कैबिनेट ने संस्थान को अब यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया है। अहम बात यह है कि इसका कार्यक्षेत्र पूरा राज्य यानी संपूर्ण उत्तर प्रदेश रहेगा।

डिप्लोमा की जगह ड्रामा में डिग्री भी दे सकेगा

यूनिवर्सिटी बनने के बाद से लखनऊ का भारतेंदु नाट्य अकादमी ड्रामा इस यूनिवर्सिटी से एफिलिएट होने के बाद अब डिप्लोमा की जगह ड्रामा में डिग्री भी दे सकेगा।इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान को अभी बौद्ध अध्ययन और शोध के लिए LU सहित अन्य यूनिवर्सिटी पर निभर्ता से छुटकारा मिलेगा व इसी संस्कृति विश्वविद्यालय के जरिए बौद्ध अध्ययन और शोध कार्य भी हो सकेगा। साथ ही विश्वविद्यालय बनने से पीएचडी तक के शोध की सुविधा भी स्टूडेंट्स को उपलब्ध रहेगी।लोक कला, शास्त्रीय संगीत, ग्रामीण कला, संस्कृति और लोक नृत्यों समेत अन्य संबंधित विषयों पर भी शोध किया जा सकेगा।