थोक महंगाई रिकार्ड 14.23 प्रतिशत पर पहुंची

# ## Business

(www.arya-tv.com) खाद्य पदार्थों के साथ ही खनिज तेल, धातुओं, कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में रही जबरदस्त तेजी के कारण इस वर्ष नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारिक थोक महंगाई बढ़कर रिकार्ड 14.23 प्रतिशत पर पहुंच गयी जबकि पिछले वर्ष नवंबर में यह 2.29 प्रतिशत रही थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ो के अनुसार इस वर्ष अक्टूबर में यह महंगाई 12.54 प्रतिशत पर रही थी। नवंबर 2021 में खाद्य पदार्थों की महंगाई में भी भारी बढोतरी हुयी है। अक्टूबर में यह 3.06 प्रतिशत पर थी जो नवंबर में बढ़कर 6.70 प्रतिशत पर पहुंच गयी।

इस महीने में प्राथमिक वस्तुओं की महंगाई 5.57 प्रतिशत बढ़ी है। ईधन एवं ऊर्जा समूह की महंगाई भी 5.61 प्रतिशत चढ़ गयी। विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई में मामूली 0.89 प्रतिशत की बढ़त रही।