एडीबी ने भारत के विकास अनुमान को घटाकर 9.7 प्रतिशत किया

# ## Business

(www.arya-tv.com) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष में भारत के विकास अनुमान को पहले के 10 प्रतिशत से कम कर 9.7 प्रतिशत कर दिया है लेकिन अगले वित्त वर्ष के अनुमान को 7.5 प्रतिशत पर यथावत रखा रहा है।

एडीबी ने आज जारी अपने पुनरीक्षित विकास अनुमान में एशिया के विकास अनुमान को भी कम कर सात प्रतिशत और अगले वर्ष के अनुमान को 5.3 प्रतिशत कर दिया है। सितंबर में जारी अपने अनुमान में इन दोनों को क्रमश: 7.1 प्रतिशत और 5.4 प्रतिशत रहने की बात कही थी।

एडीबी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 20.1 प्रतिशत की विकास दर रही थी। दूसरी तिमाही में यह 8.4 प्रतिशत रही है। उसने कहा कि चिप आदि की कमी के कारण कुछ दबाव बना है। इसके बावजूद विकास परिदृश्य मजबूत है क्योंकि निजी उपभोग में तेजी बनी हुयी है।