(www.arya-tv.com) टीवी सीरियल अनुपमा के लीड अभिनेता गौरव खन्ना उर्फ अनुज इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। सीरियल तो लोगों के बीच लोकप्रिय है ही इसके साथ ही गौरव और रूपा गांगुली की कैमिस्ट्री को भी लोग काफी पसंद करते हैं। आलम ये है कि टीआरपी की लिस्ट में ‘अनुपमा’ अक्सर नबंर 1 पर छाया रहता है।
वैसे सीरियल के जरिए इसकी स्टार कास्ट को तो आप बखूबी जान गए होंगे, तो चलिए आज हम आपको मिलवाते हैं गौरव खन्ना की रियल लाइफ वाइफ से जो बोल्डनेस के मामले में कई टॉप एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं। वैसे गौरव खन्ना की पत्नी ख़ुद भी एक टीवी एक्ट्रेस हैं और कई सीरियल्स में नज़र चुकी हैं।
आकांक्षा मुंबई की रहने वाली हैं। साल 2015 में उन्होंने टीवी सीरियल ‘स्वरागिनी’ से डेब्यू किया था इस सीरियल में उन्होंने ‘परिणिता आदर्श माहेश्वरी’ का किरदार निभाया था। इसके बाद वो एक और सीरियल ‘भाग्यलक्ष्मी’ में भी नज़र आईं। साल 2016 में गौरव और आकांक्षा ने शादी कर ली।
आकांक्षा सोशल मीडिया पर अच्छी खासी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हालांकि अकांक्षा के फोलोअर्स अभी उतने ज्यादा नहीं हैं, एक्ट्रेस को सिर्फ 160k लोग फॉलो करते हैं।