सीमा और उनके बेटे के भी कोरोना संक्रमित होने की खबरें

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  सोहेल खान की पत्नी सीमा खान इन दिनों विवादों में हैं। दरअसल, सीमा पिछले दिनों करन जौहर के घर पर हुई एक पार्टी में शामिल हुई थीं जिसमें करीना कपूर और अमृता अरोड़ा भी पहुंची थीं। इस पार्टी में शामिल होने के बाद करीना और अमृता कोरोना संक्रमित हो गईं। उसके बाद सीमा और उनके बेटे के भी कोरोना संक्रमित होने की खबरें आ गईं।

पार्टी में मौजूद एक शख्स को सर्दी-खांसी थी

करीना के प्रवक्ता ने एक स्टेटमेंट जारी कर इशारों-इशारों में सीमा पर ठीकरा फोड़ा और कहा कि पार्टी में मौजूद एक शख्स को सर्दी-खांसी थी, इसके बावजूद वो पार्टी में पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शख्स सीमा खान हैं जिनकी तबियत ठीक नहीं थी और उन्हें पार्टी में नहीं जाना चाहिए था ताकि वो सुपर स्प्रेडर साबित ना होतीं।

वैसे, सीमा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नई सीरीज Fabulous Lives of Bollywood Wives में पिछले साल नज़र आई थीं। आपको बताते हैं उनकी लाइफ के कुछ अन्य फैक्ट्स…

 इस शादीके लिए तैयार नहीं थी सीमा की फैमिली

सीमा दिल्ली की रहने वाली हैं। फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए वो मुंबई गई थीं। इसी बीच सीमा और सोहेल की पहली मुलाकात हुई थी। सोहेल के मुताबिक, उन्हें सीमा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। जल्द ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। ये कपल शादी करना चाहता था। लेकिन सीमा की फैमिली इस शादी के लिए बिलकुल तैयार नहीं थी।इसी चलते सीमा और सोहेल ने एक बड़ा फैसला लिया। जिस दिन सोहेल की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या'(1998) रिलीज हुई उसी दिन दोनों ने घर से भाग गए और आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। बाद में दोनों के घरवालों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। इस कपल ने निकाह भी किया था। कपल के दो बेटे निर्वाण खान और योहान खान हैं।

एंटरटेनमेंट बिजनेस शुरू किया

शादी के बाद सोहेल ने सीमा के साथ मिलकर एंटरटेनमेंट बिजनेस शुरू किया। देखते ही देखते सीमा टीवी शो और मूवी की लीडिंग फैशन डिजाइनर बन गईं। टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं'(2003-07) में कास्ट की कॉस्ट्यूम सीमा ने ही डिजाइन की थीं। इसी सीरियल से उन्हें पहचान मिली थी। सीमा का ‘बांद्रा 190’ नाम से एक बुटीक है। जिसे वो सुजैन खान और महीप कपूर के साथ मिलकर चलाती हैं। इसके अलावा सीमा के मुंबई में ब्यूटी स्पा और ‘कलिस्ता’ नाम से सैलून भी है।

सोहेल ने बतौर डायरेक्टर की थी  शुरुआत

सोहेल ने अपना फिल्मी करियर 1997 में डायरेक्टर के तौर पर शुरू किया था। उन्होंने पहली फिल्म संजय कपूर, सलमान खान और शिल्पा शेट्टी स्टारर ‘औजार’ डायरेक्ट की थी। इसके बाद उन्होंने भाई सलमान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या'(1998) डायरेक्ट की।

ये वही फिल्म है जिसने उन्हें इंडस्ट्री में बतौर फिल्ममेकर सैटल कराया। बात अगर एक्टिंग करियर की करें तो 2002 में सोहेल ने ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। सोहेल अबतक ‘डरना मना है’, ‘लकीर’, ‘मैने प्यार क्यों किया’, ‘फाइट क्लब’, ‘सलाम-ए-इश्क’, ‘हीरोज’, ‘हैलो’, ‘आर्यन’ और ‘कृष्णा कॉटेज’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।