प्रयागराज (www.arya-tv.com) किसानों की सुविधा के लिए एक नवंबर से प्रयागराज में भी धान की खरीद शुरू की गई है। इसके लिए क्रय केंद्र भी बनाए गए हैं, जहां सुविधानुसार किसान धान को बेच सकते हैं। जिले के 137 क्रय केंद्रों पर प्रति कुंतल 1940 रुपये में धान की खरीद की जा रही है।
इसमें से 12 केंद्रों पर एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी प्रति केंद्र 500 कुंतल धान की भी खरीद नहीं कर सके हैं। धान खरीद में बरती जा रही इन केंद्रों की लापरवाही के कारण वहां के केंद्र प्रभारियों को नोटिस भेजा गया है। नोटिस जिला विपणन अधिकारी विपिन कुमार राय ने दी है।
एक सप्ताह में धान खरीद में तेजी न लाने पर केंद्र होंगे ब्लैकलिस्टेड
क्रम धान की खरीद करने वाले इन सभी 12 केंद्र प्रभारियों से एक सप्ताह के अंदर धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया है। नोटिस के माध्यम से केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि अगर एक सप्ताह बाद धान खरीद नहीं सुधरी तो संबंधित ऐजेंसी को ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। यानी इन्हें काली सूची में डाल दिया जाएगा।
जिला विपणन अधिकारी ने कहा- 2.06 लाख टन धान खरीद का है लक्ष्य
जिला विपणन अधिकारी विपिन कुमार राय ने बताया कि इस बार 2.06 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य मिला है। अब तक 45 हजार टन धान की खरीद की जा चुकी है। 16 हजार से अधिक किसान अब तक धान की बिक्री कर चुके हैं।
ई-पाप मशीन ने बढ़ाई परेशानी
धान खरीद में पारदर्शिता लाने के लिए पहली बार क्रय केंद्रों पर ई-पाप मशीन (इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ परचेज) की व्यवस्था की गई है। हालांकि नेटवर्क की समस्या के कारण ई-पाप मशीन से धान खरीद प्रभावित हो रही है। नेटवर्क के कारण अक्सर किसानों का अंगूठा लगने में परेशानी होती है। ऐसे में किसान और केंद्र प्रभारी से विवाद की स्थित बन जा रही है।