विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से:16 दिसंबर को अनुपूरक बजट तथा लेखानुदान होगा पेश

# ## UP

(www.arya-tv.com)आज से यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। शीतकालीन सत्र में 16 दिसंबर को चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट तथा 2022-23 के लिए लेखानुदान पेश किया जाएगा। विधानसभा का यह सत्र बेहद छोटा होगा। महज 3 दिन तक चलने वाला शायद विधानसभा का यह अंतिम सत्र हो सकता है।

हालांकि इस शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने की पूरी आशंका है। लखीमपुर खीरी हिंसा, कानून-व्यवस्था और महंगाई जैसे मुद्दे पर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है।

अनुपूरक बजट व लेखानुदान को पारित कराया जाएगा

इस सत्र से पहले मंगलवार को कार्यमंत्रणा की बैठक हुई। इस बैठक के बाद विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे की ओर से कार्यक्रम जारी किया गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार 15 दिसंबर को सत्र के पहले दिन सदन में निधन संबंधी सूचनाएं रखी जाएंगी। 16 दिसंबर को औपचारिक कार्यों के साथ अध्यादेशों, अधिसूचनाओं और नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। उसी दिन पूर्वाह्न 11 बजे अनुपूरक बजट तथा लेखानुदान को प्रस्तुत किया जाएगा। 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट व लेखानुदान को पारित कराया जाएगा।

दूसरा अनुपूरक बजट भी लाएगी

योगी सरकार ने लेखानुदान भी तैयार कर लिया है। जुलाई तक के लिए होने वाला ये लेखानुदान लगभग पौने दो लाख करोड़ रुपए का हो सकता है। सरकार चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट भी लाएगी। लेखानुदान के तहत नए वित्तीय वर्ष में जुलाई महीने तक के लिए जरूरी खर्चों के लिए बजट का प्रारूप तैयार कर लिया है।

दिसम्बर के बाद ही जारी होगी आचार संहिता

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अब कम समय बचा है। आचार संहिता दिसम्बर के बाद ही जारी होगी। समय कम बचा है इसलिए सरकार दिसंबर से पहले अपनी महत्वकांक्षी परियोजनाओं के लिए धनराशि की इंतजाम करने में लगी है। इनमें योगी सरकार टॉप वरीयता में लैपटॉप-स्मार्टफोन, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बचे काम, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर एक्सप्रेस-वे के लिए पैसों का बजट की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही आगरा मेट्रो, कानपुर मेट्रो, गोरखपुर लाइट मेट्रो के लिए भी पैसों का इंतजाम किया जाएगा।