उन्नाव में चर्म और औद्योगिक इकाइयाें में 18 दिन की छुट्टी, श्रद्धालु लगा सकेंगे प्रदूषणमुक्त गंगाजल में आस्था की डुबकी

# ## Kanpur Zone

उन्नाव (www.arya-tv.com) माघमेला में अविरल-निर्मल गंगाजल के लिए जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तैयारी तेज कर दी है। प्रयागराज में होने वाले मेला के दौरान पडऩे वाले प्रमुख छह स्नानों से तीन दिन पहले से जल उत्प्रवाह वाली सभी फैक्ट्रियों को बंद कराया जाएगा ताकि श्रद्धालु प्रदूषणमुक्त गंगाजल में आस्था की डुबकी लगा सकें। मेला के दौरान 18 दिन तक उद्योग बंद रहेंगे। हालांकि, गंगा की स्थिति को देखते हुए बंदी के दिन बढ़ाए भी जा सकते हैैं।

प्रयागराग में आगामी 14 जनवरी से एक मार्च तक 49 दिन माघ मेला तक चलेगा। गंगाजल शुद्ध रखने की मंशा से जिले के दो प्रमुख लोनी व सिटी जेल ड्रेन से जुड़ी टेनरियों और चर्म इकाइयों में गीला उत्पादन बंद कराया जाना है। जिला प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषणकारी इकाइयों के संचालकों को मेला में होने वाले प्रमुख स्नान में रोस्टर के आधार पर बंदी रखने की तैयारी करने को कहा है। उद्योगों पर निगाह रखने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी समिति भी गठित की जाएगी।

यह समिति मेला के दौरान के दौरान समय-समय पर टेनरियों व नालों का निरीक्षण करेगी। इसमें जीरो डिस्चार्ज के निर्देश का सख्ती से पालन कराया जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि सभी प्रमुख स्नान के पहले सभी उद्योगों से जीरो डिस्चार्ज की व्यवस्था तय करनी है। इसके चलते प्रमुख स्नान से पहले उद्योगों में गीला कार्य बंद कराया जाएगा। स्नान को लेकर बंदी आदेश आना बाकी है लेकिन तैयारी पूरी है। इसे तीन दिन से ज्यादा भी किया जा सकता है।

ये हैैं प्रमुख स्नान दिवस

प्रमुख स्नान- तिथि

मकर संक्रांति 14 जनवरी

पौष पूर्णिमा 17 जनवरी

मौनी अमावस्या 1 फरवरी

बसंत पंचमी 5 फरवरी

माघी पूर्णिमा 16 फरवरी

महाशिवरात्रि 1 मार्च