बुलडोजर सरकार को खत्म करना होगा:विनय-कुशल

# ## UP

(www.arya-tv.com)यूपी की ब्राह्मण राजनीति के बीच गोरखपुर के चिल्लूपार से विधायक और बसपा से निष्कासित विनय शंकर तिवारी आज सपा में शामिल हो गए। उनके भाई कुशल तिवारी ने भी लखनऊ में सपा की सदस्यता ली। विनय शंकर तिवारी की नजर में अखिलेश विकास का चेहरा हैं।

विनय और कुशल पूर्वांचल के बाहुबली और पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं। भाजपा की सरकार बनते ही बाहुबली के खिलाफ 22 अप्रैल 2017 को योगी सरकार ने उनके घर ‘तिवारी हाता’ पर जांच बैठा दी थी। गोरखपुर के आला अधिकारी 22 रिमाइंडर दिए थे, फिर भी जांच दो साल से अधिक समय से पेंडिंग रही। कोई अधिकारी विवेचना की हिम्मत नहीं जुटा सका था।

योगी सरकार केवल वादों पर चल रही है
लखनऊ में सपा कार्यालय में सदस्या ग्रहण करने के बाद विनय शंकर तिवारी ने कहा, ‘योगी सरकार केवल वादों पर चल रही है। जब तक अखिलेश यादव को दोबारा बागडोर नही मिलेगी, तब तक विकास नही होगा। बुलडोजर और ठोंको नीति वाली सरकार को खत्म करना होगा। ट्वीट करते ही ये सरकार जेल भेज देती है। आज हमारा पूरा परिवार सपा में शामिल हो गया है। 2022 में सपा की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव सीएम होंगे’। इस दौरान हरिशंकर तिवारी के भांजे और पूर्व सभापति, विधान परिषद, गणेश शंकर पांडेय ने भी सपा की सदस्यता ली।

सरकार जोर-जबरदस्ती और विज्ञापन से चल रही

बसपा से पूर्व सांसद और हरिशंकर के बेटे कुशल तिवारी ने कहा कि पूर्वांचल की भाषा भोजपुरी है- ‘यह मीठी भाषा है, इसमें केमिकल डाल कर जहरीला नही करना चाहिए।पूर्वांचल के लोग बोरिया बिस्तर समेट देते हैं। इस बार पूर्वांचल BJP का बोरिया बिस्तर समेट देगा। यह सरकार जोर-जबरदस्ती और विज्ञापन से चल रही है’।

सरकार जोर-जबरदस्ती और विज्ञापन से चल रही

विनय शंकर तिवारी 2017 में पहली बार विधायक बने। उनका कहना है कि सरकार जोर-जबरदस्ती और विज्ञापन से चल रही है। योगी आदित्यनाथ उनके परिवार से निजी दुश्मनी निकालते हैं। तिवारी हाता पर छापा मारकर परिवार को पुलिस ने परेशान किया। साल 2012 से 2017 तक चली सपा की सरकार में जितना काम हुआ वह पहले या बाद में नहीं हुआ। दूसरी ओर BSP के लोग उनका साथ छोड़ रहे हैं, जिसके लिए मायावती खुद जिम्मेदार हैं।