(www.arya-tv.com)हरियाणा के रोहतक स्थित पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स को शुक्रवार को नया वाइस चांसलर (VC) मिल गया। फिल्म अभिनेता और महाभारत सीरियल में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी में VC का पदभार ग्रहण कर लिया।
हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के चांसलर बंडारु दत्तात्रेय ने 7 दिसंबर देर शाम उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। सुपवा में VC का पद 20 फरवरी 2020 से खाली है। गजेंद्र चौहान का नाम पहले से VC की दौड़ में शामिल था और नियमानुसार उनका चयन कर लिया गया।
इस बार VC पद के लिए शैक्षणिक योग्यता और मापदंडों में भी बदलाव किया गया। इसके तहत संस्कृति व फिल्म से जुड़े व्यक्ति को प्राथमिकता दी गई। VC के लिए अभिनेता सतीश कौशिक, रणदीप सिंह हुड्डा, सिंगर कैलाश खैर और अनुपम खैर के नाम की चर्चा थी, लेकिन इनमें बाजी गजेंद्र चौहान मार ले गए।।