वरिष्ठता सूची पर आपत्ति;LU रजिस्ट्रार ने समिति को दिया 25 दिसंबर तक निस्तारण का समय

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  LU में शिक्षक संघ के आंदोलन का असर प्रशासनिक कार्रवाई पर भी पड़ता दिख रहा है। लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंड प्रोफेसर की अनंतिम वरिष्ठता सूची पर आई आपत्तियों का निस्तारण 25 दिसंबर तक होगा। इसके लिए रजिस्ट्रार डा. विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को पांच सदस्यीय समिति का गठन कर दिया। समिति प्रकरण का निस्तारण कर रिपोर्ट सौंपेगी।

26 जून को आपत्तियां मांगी थीं

लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची 26 जून को प्रकाशित कर आपत्तियां मांगी थीं। इनमें जो भी आवेदन आए, उसका निस्तारण किया जाना है। लेकिन समय अधिक होने की वजह से LUTA यानी लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई। शुक्रवार को कुलसचिव ने पांच सदस्यीय समिति का गठन कर आपत्तियों के निरस्तारण की जिम्मेदारी सौंप दी।

समिति में है शामिल

समिति में विधि संकायाध्यक्ष प्रो. सीपी सिंह, प्रो. आनंद कुमार विश्वकर्मा, उप कुलसचिव (परीक्षा) वीपी कौशल, उप कुलसचिव (विधिक) विद्यानंद त्रिपाठी और उप कुलसचिव (शिक्षक) डा. भावना मिश्रा को शामिल किया गया है।