गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव

# ## Business

(www.arya-tv.com) शेयर बाजार में जारी तेजी पर आज ब्रेक लग गया। आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ खुला। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 110 अंकों के नुकसान के साथ 58696 के स्तर पर खुला तो निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत 17476 के स्तर से की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव दिख रहा है। सेंसेक्स 144 अंक नीचे 58662 पर कारोबार कर रहा था तो निफ्टी भी 42 अंकों के नुकसान के साथ 17474 पर था।

रक्षा क्षेत्र से जुडी डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड ने अपने 588 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में शेयरों के लिए 555 से 585 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है। डेटा पैटर्न्स का आईपीओ 14 दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक खुला रहेगा। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए बोली 13 दिसंबर को खुल जाएगी। कंपनी अपने आईपीओ में 240 करोड़ रुपये के नए जारी शेयर जारी करेगी। बिक्री के लिए रखे जाने वाले (ओएफएस) शेयरों में प्रवर्तकों और शेयरधारकों के 59.52 लाख इच्टिी शेयर शामिल हैं।

ओएफएस में रखे जाने वाले शेयरों में श्रीनिवासगोपालन रंगराजन और रेखा मूर्ति रंगराजन दोनों 19.67 लाख-19.67 लाख तक तथा सुधीर नाथन 75,000 तक शेयरों की बिक्री करेंगे। वही जी के वसुंधरा 4.15 लाख तक शेयरों की और अन्य मौजूदा शेयरधारक 15.28 लाख तक इच्टिी शेयरों की बिक्री करेंगे। कंपनी को अपने आईपीओ के मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर से 588.22 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।