(www.arya-tv.com) एम्स में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अब स्पेशल क्लीनिक शुरू हो गईं हैं। सात विभाग मिलकर 13 स्पेशल क्लीनिक संचालित कर रहे हैं। इसमें गर्भस्थ शिशु के इलाज और स्तन कैंसर के इलाज तक की क्लीनिक शामिल है।
सबसे ज्यादा पांच स्पेशल क्लीनिक का संचालन चर्म रोग विभाग कर रहा है। जिसमें ऑटोइम्यून डिसऑर्डर क्लीनिक, कुष्ठ रोग क्लीनिक, सफेद दाग क्लीनिक, सोरायसिस क्लीनिक व यौन संक्रामक रोग क्लीनिक शामिल है। ये क्लीनिक संबंधित दिनों में दोपहर दो बजे से चार बजे तक संचालित हो रही हैं।
बाल रोग विभाग में तीन स्पेशल क्लीनिक
बाल रोग विभाग तीन स्पेशल क्लीनिक का संचालन कर रहा है। इसमें बच्चों में होने वाली न्यूरोलॉजिकल बीमारियों, अस्थमा और कुपोषण का निदान किया जा रहा है। एम्स निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर ने कहा कि एम्स में सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। स्पेशल क्लीनिक के संचालन से गंभीर मरीजों का बेहतर इलाज होगा। जल्द ही कुछ सुपर स्पेशियालिटी की ओपीडी भी शुरू की जाएगी।
क्लीनिक का नाम दिन विभाग
फीटल मेडिसिन गुरुवार स्त्री एवं प्रसूति रोग
ग्लूकोमा बुधवार नेत्र रोग
ब्रेस्ट क्लीनिक बुधवार जनरल सर्जरी
हेड एंड नेक कैंसर शुक्रवार ईएनटी
ऑटोइम्यून डिसऑर्डर सोमवार चर्म रोग
कुष्ठ रोग मंगलवार चर्म रोग
सफेद दाग बुधवार चर्म रोग
सोरायसिस गुरुवार चर्म रोग
यौन संक्रमण शुक्रवार चर्म रोग
नशा उन्मूलन सोमवार से शुक्रवार मानसिक रोग
न्यूरोलॉजी बुधवार बाल रोग
अस्थमा गुरुवार बाल रोग
कुपोषण शुक्रवार बाल रोग