विराट कोहली ने 11 साल पहले इसी दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया था डेब्यू

Game

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक माने जाते हैं। 18 अगस्त आज का दिन इनके लिए बेहद खास होता है। दरअसल, आज ही के दिन 11 साल पहले (18 अगस्त 2008) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।
विराट ने श्रीलंका के खिलाफ दांबुला के मैदान पर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था और पहली बार वह टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनकर उतरे थे। विराट ने अपने पहले मैच में गौतम गंभीर के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका अदा की थी।
हालांकि, रनों का अंबार लगाने वाला यह खिलाड़ी अपने डेब्यू मैच में केवल 12 रन बनाकर ही आउट हो गया था। उन्हें नुवान कुलासेकरा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया था। भारत की पूरी टीम इस मैच में 146 रन पर ऑल आउट हो गई। मेजबान श्रीलंका ने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।
क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली का कद बहुत बड़ा है। मौजूदा वक्त में विराट कोहली वनडे और टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं। उनके नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज है।
वनडे में विराट के नाम फिलहाल 43 शतक हैं। सर्वधिक शतक लगाने के मामले में विराट, सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे क्रिकेटर हैं। विराट ने 239 वन-डे में 43 शतक और 54 अर्धशतकों के साथ 12359 रन बनाए हैं।