(www.arya-tv.com) सिंगापुर में दो लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है। हैरत की बात यह है कि इन दोनों को कोरोना का बूस्टर डोज लग चुका है। इसके बाद बूस्टर डोज की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। पहला मामला 24 वर्षीय महिला का है जो एयरपोर्ट पर पैसेंजर सर्विस में काम करती है। यह महिला शुरुआती जांच में ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि यह शहर में ओमिक्रॉन का पहला लोकल मामला है।
दूसरा मामला विदेशी संक्रमण का है। यह शख्स 6 दिसंबर को जर्मनी से लौटा था और इसे भी बूस्टर डोज लग चुका था। फाइजर और बायोएनटेक ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि शुरुआती लैब रिजल्ट बताते हैं कि कोरोना की तीसरी वैक्सीन ओमिक्रॉन को खतम करने में सफल हो सकती है।