आज फिर महंगे हुए सोना-चांदी, एक साल में 55 हजार तक जा सकता है सोना

# ## Business

(www.arya-tv.com)सोना-चांदी के दामों में आज यानी बुधवार को बढ़त देखी गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज सर्राफा बाजार में सोना 266 रुपए महंगा होकर 48,129 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं अगर वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 2 बजे सोना 132 रुपए की बढ़त के साथ 48,192 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

 चांदी 396 रुपए महंगी
चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में आज चांदी 396 रुपए महंगी होकर 61,523 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। हालांकि वायादा बाजार में आज चांदी कमजोर हुई है। MCX पर दोपहर 2 बजे चांदी 122 रुपए की गिरावट के साथ 61,706 रुपए पर ट्रेड कर रही है।

1,790 डॉलर के पार निकला सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,791 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। इस महीने की शुरुआत में ये 1,774 डॉलर के करीब था। हालांकि चांदी में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है और ये लुढ़ककर 22 डॉलर प्रति औंस के करीब आ गई है।

55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि देश और दुनिया में महंगाई बढ़ रही है। इसके अलावा कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के आने के बाद मामले फिर बढ़ने लगे हैं। इससे सोने को सपोर्ट मिलेगा और ये अगले एक साल में 55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।