(www.arya-tv.com)विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोना वायरस के पिछले वैरिएंट्स की तुलना में ओमिक्रॉन ज्यादा घातक नहीं है। WHO के टॉप ऑफिसर ने कहा कि इसकी संभावना बहुत कम है कि ओमिक्रॉन फुली वैक्सीनेटेड लोगों को चमका दे पाएगा। उन्होंने कहा कि इस नए वैरिएंट के बारे में अभी तक बहुत कुछ नहीं पता है लेकिन शुरुआती जांच में इसके डेल्टा से कम खतरनाक होने के संकेत मिले हैं।
ब्रिटेन के PM ने कहा- डेल्टा के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैल रहा है ओमिक्रॉन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दावा किया है कि शुरुआती जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन ज्यादा तेजी से फैलता है। जॉनसन मंगलवार को अपने कैबिनेट की टॉप टीम से बात कर रहे थे। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि अभी किसी निष्कर्ष पर जाना जल्दबाजी होगी। वैज्ञानिक इसकी जांच कर रहे हैं, फाइनल डेटा के आधार पर ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।