पीलीभीत में छात्रा का नहीं हुआ था अपहरण, छात्रा ने ही गढ़ी थी कहानी

Bareilly Zone UP

(www.arya-tv.com) पीलीभीत में स्कूल के गेट से कक्षा नौ की छात्रा का अपहरण हो गया था। इसके बाद छात्रा ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई थी। पुलिस पड़ताल में छात्रा की पूरी कहानी झूठी साबित हुई। छात्रा का वास्तव में अपहरण नहीं हुआ था बल्कि वह स्वेच्छा से शहर में किसी से मिलने गई थी। जब वह नहीं मिला तो वापसी में स्वजन की डांट-फटकार के डर से छात्रा ने अपहरण के प्रयास की झूठी कहानी गढ़ ली। पुलिस ने मामले की त्वरित विवेचना के बाद घटना का राजफाश करने का दावा किया है।

ऐसे में उसे लगा कि घर वापस जाने पर स्वजन की डांट-फटकार सहनी पड़ेगी। इसीलिए उसने अपहरण की बात कह दी। ध्यान रहे कि शुक्रवार को छात्रा ने पुलिस से कहा था कि वह विद्यालय के गेट पर किसी काम से आई थी, तभी काले रंग की कार आई। कार में सवार चार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था। नकटादाना चौराहेे पर कार की गति धीमी होते ही वह कूद पड़ी थी। छात्रा के बयान के आधार पर ही उसके पिता ने अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था।