(www.arya.arya-tv.com) वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में 204 रन पर समेटने के बाद तीसरे दिन एक विकेट के नुकसान पर 69 रन से आगे खेलते हुए 253 रन बनाये और पहली पारी में 49 रन की बढ़त हासिल की। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 46 रन बना लिए हैं और वह अभी पहली पारी में तीन रन से पीछे है।
कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 22 और एन्क्रुमाह बॉनर ने एक रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। बॉनर 95 गेंदों पर 35 रन बनाकर टीम के 137 के स्कोर पर आउट हुए। ब्रैथवेट ने 185 गेंदों पर नौ चौकों के सहारे 72 रन बनाये और वह तीसरे बल्लेबाज के रूप में 166 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। शाई हॉप ने 22 और काइल मेयर्स ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया। ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 70 रन पर छह विकेट झटके।
श्रीलंका की दूसरी पारी में कप्तान दिमुथ करुणारत्ने छह और ओशादा फर्नांडो 14 रन बनाकर रन आउट हुए। स्टंप्स के समय पथुम निसंका 21 और चरित असलंका चार रन बनाकर क्रीज पर थे।