बसपा प्रमुख ने चुनावी रणनीति बताई, गोरखपुर में ब्रहाम्ण की हत्या पर पूछे सवाल

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के बसपा मुख्यालय पर मंगलवार को बसपा प्रमुख मायावती ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। मायावती ने गोरखपुर में ब्रहाम्ण हत्या पर कार्यवाही न होने से लेकर, दलितों की हत्या के मामले बढ़ने को लेकर यूपी सरकार की कार्यशैली पर सवाल किये। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि, चुनाव की तरीखों का ऐलान जल्द होने वाला है इसको देखते हुए हमने बसपा की पूरी टीम को चुनावी रणनीति में लगा दिया है। जनता में बसपा का संदेश और बीती चार बार की सरकारों में हुए कार्य को बताया जा रहा है। उम्मीद है कि, 2022 के चुनाव में यूपी में एक बार फिर बसपा की सरकार बनेगी।