सीएम आवास पर हुई कोर कमेटी की बैठक

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)यूपी में भाजपा सरकार और संगठन में बैठकों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की शाम  सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास  पर कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में सीएम योगी के साथ, धर्मेन्द्र प्रधान ,उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल भी मौजूद रहे।आज सुबह 10 बजे भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर बीजेपी की बड़ी बैठकें आयोजित की गई हैं। भाजपा के चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और सह प्रभारियों की टीम प्रदेश के नेताओं संग चुनावी रणनीति पर मंथन करेगी।

चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आज सुबह बीजेपी की बड़ी बैठक होने वाली है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता व केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान की मौजूदगी में होने वाली बैठक में सीएम योगी सुनील बंसल और दोनों डिप्टी सीएम होंगे शामिल और यूपी कोटे से केंद्रीय मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों के अलावा यूपी कैबिनेट के प्रमुख मंत्रियों सहित कुछ अन्य पार्टी पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता सम्मिलित होंगे। सभी पदाधिकारियों के साथ आने वाले चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति।

कोर कमेटी अपने एजेंडे को धार देना चाहती है
सोमवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में में आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। पार्टी इस चुनाव में विपक्ष को मात देने के लिए अपने एजेंडे को धार देना चाहती है। सूत्रों की माने तो इस बात को लेकर भी चर्चा हुई कि कैसे पार्टी अपने चुनावी अभियान को आगे बढ़ाएगी ? कोर कमेटी की इस बैठक में आगामी चुनावी रणनीति के साथ इस बात को लेकर भी र्चा हुई कि कैसे पार्टी सरकारी कार्यक्रमों के जरिए जनता तक पहुंचेगी। बड़े नेताओं के जरिए परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के कार्यक्रम चलेगा। साथ ही बैठक में भाजपा का अधूरे कामों को पूरा करने पर जोर देने पर बात हुई।