(www.arya-tv.com)स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने लगातार कैंसिल हो रहे अपने शोज के बाद हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने स्टेज करियर के खत्म होने की बात कही है। मुनव्वर के इस पोस्ट के बाद से अब तक कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में आए हैं। अब हाल ही में स्वरा भास्कर ने भी मुनव्वर फारूकी के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
नफरत और कट्टरता का प्रोजेक्ट ;स्वरा
स्वरा भास्कर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “हमेशा एक मुखर, तार्किक, पढ़े-लिखे और प्रतिभाशाली नफरत करता है, जो लोगों से अपनी पहचान से परे जुड़ते हैं। कोई गलती न करें मुनव्वर, उमर खालिद और ऐसे अन्य मुखर मुसलमान एक बहुत बड़ा खतरा हैं हिंदुत्व के लिए।” एक अन्य पोस्ट में स्वरा ने लिखा, “यह बेहद दुखद और शर्मनाक है कि एक समाज के तौर पर हमने कैसे ऐसी बदमाशी को नॉर्मल समझ लिया है। हमें माफ करना मुनव्वर।
हम एक बार फिर फेल हो गए जीशान
वहीं एक्टर जीशान अयूब ने भी मुनव्वर फारूकी के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “एक समाज के तौर पर हम एक बार फिर फेल हो गए। लेकिन, मुनव्वर भाई, उम्मीद मत छोड़ो, तुम्हें जल्द स्टेज पर वापस देखने की इच्छा रखता हूं।
मैं अब कुछ नहीं कर रहा:मुनव्वर
बता दें कि मुनव्वर फारुकी का हाल ही में बेंगलुरु में भी शो कैंसिल कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, “नफरत जीत गई, कलाकार हार गया। मैं अब कुछ नहीं कर रहा। अलविदा। अन्याय।”