(www.arya-tv.com) विश्व की शीर्ष हॉकी टीमों में से एक फ्रांस की पुरुष जूनियर हॉकी टीम एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व 2021 के पूल बी के मुकाबले में कनाडा को 11-1 से रौंद कर चर्टर फाइनल में पहुंच गई। कनाडा इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
पहले चर्टर में दो गोल दाग कर फ्रांस ने शुरुआत से मैच में दबदबा बना लिया। आक्रामक खेल खेलते हुए फ्रांस ने छठे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर बनाया, जिसे तिमोथी क्लेमेंट ने गोल में तब्दील करते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद 11वें मिनट में एंटोनिन इगौ ने शानदार फील्ड गोल दागा और बढ़त को 2-0 कर दिया। पहले चर्टर में दो गोल दागने से मिले हौंसले को बुलंद रखते हुए फ्रांस ने मैच के अंत तक लगातार गोल किए।
दूसरे चर्टर में फ्रांस की ओर से तीन गोल किए गए जो 20वें, 26वें और 28वें मिनट में आए और क्रमश: रैफे गोनेसा, कोरेंटिन सेलेर और एंटोनिन इगौ ने किए। एंटोनिन का मैच का यह दूसरा गोल रहा, जबकि सर्वाधिक गोल स्कोरर तिमोथी क्लेमेंट रहे, जिन्होंने छठे, 34वें और 58वें मिनट में तीन गोल किए। कनाडा की ओर से सीन डेविस ने 48वें मिनट में एकमात्र गोल किया।