हैरान कर देने वाला खुलासा: गंजे पुरुष होते हैं ज्यादा आकर्षक, मजबूत और बुद्धिमान

Health /Sanitation

गंजे पुरुषों को लेकर एक नई स्टडी सामने आई है जो कि बेहद रोचक बातें बताती है। इस स्टडी की मानें तो गंजे पुरुष आकर्षक, मजबूत और बेहद बुद्धिमान होते हैं। अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो आप दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस को देख सकते हैं या फिर हॉलीवुड एक्टर जेसन सटेथेम को ही ले लीजिए। ये दोनों ही पुरुष गंजे हैं और बेहद आकर्षक भी।

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और एक्टर जेसम सटेथेम दोनों ही कामयाब हैं। ऐसे में अगर आप गंजे हैं तो आपको शर्माने की जरूरत नहीं है बल्कि कई अध्ययनों में दावा किया जाता रहा है कि गंजे पुरुष बेहद आकर्षक होते हैं। सिर पर बाल नहीं होने से आकर्षण में कोई फर्क नहीं पड़ता है।

पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में हुए अध्ययन में बताया गया है कि गंजे पुरुष सफल और डोमिनेंट होते हैं। अध्ययन कहता है कि गंजे पुरुष ज्यादा मजबूत होते हैं और अपने-अपने क्षेत्र में सफल होते हैं। एक और अध्ययन बताता है कि गंजे पुरुष ज्यादा बुद्धिमान होते हैं। यह अध्ययन यूनिवर्सिटी ऑफ सारालैंड में हुआ है और इसमें बताया गया है कि गंजे पुरुष बुद्धिमान और तेज होते हैं।