(www.arya-tv.com)देर से ही सही पर KGMU ने NEET परीक्षा के सॉल्वर गैंग का हिस्सा रहे मेडिकल स्टूडेंट ओसामा के खिलाफ एक्शन लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी अंतिम वर्ष के स्टूडेंट को एग्जाम से डिबार करते हुए उसका हॉस्टल से भी निष्कासन कर दिया। साथ ही सस्पेंशन के आदेश भी जारी किए गए है।
कमेटी ने छात्र को निलंबित करने की संस्तुति की
बता दें कि वाराणसी पुलिस ने सॉल्वर गैंग के इन सदस्यों की धरपकड़ करके गैंग के सदस्यों को बेनकाब किया है।दरअसल इस प्रकरण के सामने आते हुए KGMU के कुलपति ने मामलें की जांच के लिए प्रति कुलपति डॉ. विनीत शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी। जांच टीम में डीन मेडिकल डॉ. उमा सिंह, चीफ प्राक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव समेत कई सदस्य थे। कमेटी ने जांच के बाद आरोपित छात्र को निलंबित करने की संस्तुति की थी।
अन्य पहलुओं पर जांच जारी
यही कारण है कि एमबीबीएस लास्ट ईयर स्टूडेंट ओसामा को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उसे वार्षिक परीक्षा से भी डिबार किया जा रहा है। इसके अलावा हास्टल से भी निष्काषित कर दिया गया है। आरोपी छात्र के परिसर में एंट्री पर भी बैन है। हालांकि अभी जांच पूरी नही हुई है और अभी अन्य पहलुओं पर जांच जारी है।