इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला की स्टार हेल्थ में 17.6% हिस्सेदारी; लगने वाली है लॉटरी

# ## Business

www.arya-tv.com)शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की एक बार फिर लॉटरी लगने वाली है। वे महज दो साल में ही अपने निवेश पर 6 गुना का फायदा कमाएंगे। मौका है स्टार हेल्थ के IPO का। वे इस इश्यू में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

झुनझुनवाला के पास 8.23 करोड़ हैं शेयर

राकेश झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ अलाइड इंश्योरेंस के 8.23 करोड़ या 14.98% शेयर हैं। उन्होंने मार्च 2019 से नवंबर 2021 के बीच कुल 9 बार इस कंपनी में निवेश किया है। उनका निवेश का औसत प्रति शेयर 155.28 रुपए है। स्टार हेल्थ का IPO 30 नवंबर को खुलेगा और 2 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी 870 से 900 रुपए पर यह इश्यू ला रही है। इस आधार पर राकेश झुनझुनवाला को 5.79 गुना का फायदा मिलेगा। स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का वैल्यूएशन 51 हजार करोड़ रुपए है।

एक साल में स्टार हेल्थ का 93.24 लाख शेयर्स

स्टार हेल्थ प्राइवेट सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनी है। यह शेयर बाजार से 7,249 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उतरने वाली है। झुनझुनवाला ने इस कंपनी में 32 महीने पहले निवेश करना शुरू किया था। उन्होंने पिछले एक साल में स्टार हेल्थ का 93.24 लाख शेयर्स खरीदा है। इसकी प्रति शेयर औसत कीमत 256.44 रुपए रही। यह शेयर उन्होंने कई बार में खरीदा है। उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 1.78 करोड़ शेयर्स हैं। यानी इनकी होल्डिंग कंपनी में 3.23% है।

नए शेयर जारी किए जाएंगे

स्टार हेल्थ इस साल का तीसरा सबसे बड़ा इश्यू ला रही है। यह 7,249 करोड़ रुपए जुटाएगी। इससे पहले पेटीएम ने 18,300 और जोमैटो ने 9,350 करोड़ रुपए जुटाए थे। स्टार हेल्थ में 2 हजार करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 5.83 करोड़ शेयर्स जारी होंगे। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 75% हिस्सा रिजर्व होगा जबकि गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 15% और रिटेल निवेशकों के लिए केवल 10% हिस्सा रिजर्व होगा।

स्टार हेल्थ में मौजूदा हिस्सेदार और प्रमोटर्स भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। वर्तमान में प्रमोटर्स के पास 62.80% हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पास 17.26% हिस्सेदारी है।