प्रीति जिंटा को पहचान नहीं पाए संजय खान, सोशल मीडिया पर मांगी माफी

# ## Fashion/ Entertainment

www.arya-tv.com) एक्टर संजय खान ने सोशल मीडिया पर कन्फेशन किया है। वे दुबई की फ्लाइट में प्रीति जिंटा को पहचानने में नाकाम रहे थे। इसके लिए संजय ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए प्रीति से माफी मांगी। संजय प्रीति को तब पहचान पाए जब उनकी बेटी ने प्रीति की ओर इशारा किया।

मैंने माफी मांगना अपना कर्तव्य समझा
संजय खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “प्रिय प्रीति- एक सज्जन के रूप में मैंने माफी मांगना अपना कर्तव्य समझा कि जब मेरी बेटी सिमोन ने आपको दुबई की फ्लाइट में देखा तो मैं आपको पहचान नहीं पाया।” संजय ने आगे कहा, “जिंटा बोला जाता तो ही मैं आपको पहचान जाता क्योंकि मैंने आपकी कई फिल्मों में आपका खूबसूरत चेहरा देखा है।

 वे जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं
प्रीति हाल ही में खबरों में थी क्योंकि वे जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं। प्रीति और उनके पति ने सोशल मीडिया पर सरोगेसी के जरिए पैदा हुए अपने बच्चों के नाम तो बताए लेकिन फिर भी उनकी तस्वीरें छिपाकर रखीं। उन्होंने जीन के साथ एक सेल्फी के साथ-साथ उनके नाम – जिया जिंटा गुडइनफ और जय जिंटा गुडइनफ बताया। वर्क फ्रंट पर प्रीति को आखिरी बार 2018 में भैयाजी सुपरहिट में देखा गया था।