12 लाख उपभोक्ताओं के यहां लगाया गया है स्मार्ट मीटर;20 हजार से ज्यादा खराब

# ## Lucknow

www.arya-tv.com)स्मार्ट मीटर तेज चल रहा है, इसमें बिजली का बिल ज्यादा आता है। अभी तक ऐसी शिकायतें आ रही थी। लेकिन इसका कोई सबूत नहीं मिल रहा है। अब सबूत भी मिलने लगे हैं। अभी तक 20925 स्मार्ट मीटर ऐसे मिले हैं, जिसमें गड़बड़ी है। एलएंडटी ने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज को एक पत्र लिखा है। इसी पत्र के आधार पर इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। सबसे ज्यादा 4374 मीटर लखनऊ में गड़गड़ निकले हैं।

एलएंडटी की चिट्ठी सामने आने के बाद उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने ऐसी कंपनियों को चिन्हित कर इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही कंपनियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही है।

 स्मार्ट मीटर फिर से लगाने की तैयारी

प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगने है। हालांकि बीच में इसपर रोक लग गई थी। लेकिन पिछले दिनों केंद्र की तरफ से एक निर्देश पास हुआ था। इसके बाद यह मीटर फिर से लगाने की तैयारी चल पड़ी थी। साल 2025 तक सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगने हैं। लेकिन अब एक बार फिर से इसको रोकन की मांग उठने लगी है। उपभोक्ता परिषद ने मांग उठाई है कि जो मीटर लगे हैं। फिर से सभी 12 लाख मीटर की जांच होनी चाहिए। प्रदेश में 4 जी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

 कंपनी के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए

एक प्रतिशत से ज्यादा मीटर अगर खराब होते हैं तो संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्यवाही का प्रावधान ह। अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि पहले साल अगर 1 प्रतिशत से अधिक मीटर खराब होते हैं, तो ऐसी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदेश में जो स्मार्ट मीटर लगे हैं और जितने मीटर खराब होने की बात चिट्ठी में लिखी गई है। उस हिसाब से खराब मीटर का प्रतिशत 1.8 है।