उत्तराखण्ड लोवर PCS परीक्षा की तारीख हुआ घोषित

# ## Education

(www.arya-tv.com) उत्तराखण्ड लोवर पीसीएस परीक्षा 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 की तारीख घोषित कर दी है।

आयोग द्वारा सोमवार, 22 नवंबर 2021 को जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, उत्तराखण्ड लोवर पीसीएस परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर 2021 को राज्य के विभिन्न नगरों में किया जाएगा। साथ ही, परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड UKPSC द्वारा इसी सप्ताह के दौरान 26 नवंबर 2021 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

बता दें कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में घोषित कुल 190 रिक्तियों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के आयोजन की अधिसूचना 9 अगस्त 2021 को जारी करते हुए 29 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। इसके बाद परीक्षा की तारीख की घोषणा 22 नवंबर को की गयी।